रियल लाइफ में दिल लगा बैठे हैं ये रील लाइफ 'मां-बेटे'? इज्जत हो गई थी तार-तार
प्यार की ये एक कहानी शो के दौरान कीश्वर मर्चेंट और सुयश राय को प्यार हो गया था. इस शो में इन दोनों ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. किश्वर और सुयश ने अब शादी भी कर ली है और उनका एक बेटा भी है.
हर्षद अरोड़ा और अर्पणा कुमार ने एक शो में मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. एक दौर में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इनके लव अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
रेहाना पंडित और जीशान खान ने कुमकुम भाग्य में मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया. हद तो तब हुई जब दोनों के लिपलॉक वाली तस्वीरें वायरल हुई.
राम कपूर ने गौतमी कपूर संग शादी से पहले ईवा ग्रोवर को डेट किय़ा था. बड़े अच्छे लगते हैं में ईवा ने राम की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी.
प्रतिज्ञा सीरियल में अंकित गेरा और मोनिका सिंह ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. लेकिन एक वक्त था जब इनके अफेयर की खबरों को सुन हर कोई हैरान रह गया था.
मदर इंडिया फिल्म में सुनील दत्त और नरगिस ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. हालांकि, बाद में दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.
बाहुबली फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.