रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस है ‘इमली’ की Kiran Khoje, तस्वीरें में देखें अलग अंदाज
स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ ने कुछ ही वक्त में दर्शकों का फेवरेट सीरियल बन गया है. शो का हर किरदार दर्शकों का बहुत पसंद आता है. वहीं शो में इमली की मां मीठी का रोल निभाने वाली किरण खोजे ने सभी के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किरण रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस और हॉट है. चलिए आपको भी दिखाते हैं उनका एक अलग अवतार......
शो में बहुत ही सिंपल सी दिखाई देने वाली किरण खोजे दिल्ली की रहने वाली हैं. लेकिन वो शुरुआत से ही मुंबई में रही है. और यही अपनी पढ़ाई पूरी की है.
टीवी में कदम रखने से पहले किरण ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. मराठी फिल्मों का वो एक जाना-माना नाम है. किरण ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ में भी अहम भूमिका निभाई है.
किरण बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी. इसी के चलते उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी है और फिर फिल्मों की तरफ रुख किया.
‘इमली’ में भी किरण के काम की खूब तारीफ की जाती है. भले ही वो शो में इमली की मां बनी है लेकिन अपनी एक्टिंग के जरिए वो लोगों को अपना दीवाना बनना जानती है.
फिल्म में सीधी सी दिखने वाली इमली की मां असल जिंदगी में बहुत ही ग्लैमरस है. और अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती है.
हाल ही में इमली की पूरी टीम के साथ किरण खोजे भी हैदराबाद पहुंची है. जहां शो की आगे की शूटिंग की जाएगी. किरण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. और फैन्स के साथ सीरियल से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती है.