KKR 13: जब कार हादसे में शिव ठाकरे को सताने लगा था चेहरा खराब होने का डर, जानिए एक्टर की लाइफ का दर्दनाक पहलू
हाल ही में शिव ठाकरे ने IndiaToday.in को दिए इंटरव्यू में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की भी कई बाते शेयर की हैं. शो के बारे में बात करते हुए शिव ने बताया कि, 'एक और दरवाजा खुल गया है जो मैं चाहता था उसी का..
इस दौरान शिव ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक खौफनाक किस्सा भी शेयर किया. शिव ने बताया कि, एक बार उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. तब मेरे साथ मेरे दीदी और जीजू भी थे.
शिव ने उस पल को याद करते हुए कहा कि, एक्सीडेंट इतना भयानक था कि हमारी कार सड़क से 100 मीटर दूर खेत में जा गिरी. तब मैं सिर्फ ये उम्मीद कर रहा था कि मेरे चेहरे को कुछ नहीं होगा..क्योंकि मुझे हीरो बनना था..लेकिन जब मैंने देखा तो मेरा पूरा फेस खून से भरा था. लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया..”
बात करें ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की तो हर बार की तरह शो के इस सीजन को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. जिसमें अंजलि आनंद, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह, रोहित रॉय, ऐश्वर्या शर्मा, डेजी शाह, साउंडस मौफकीर, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी जैसे कई सितारे नजर आएंगे.
बता दें कि शिव ठाकरे ने मराठी बिग बॉस जीतने के बाद ‘बिग बॉस 16’ हिंदी में हिस्सा लिया था. जिसमें उनको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. शिव शो तो नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल खूब जीता था.