टीवी की ‘भाभीजी’ से शादी रचाएंगे ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा ? जानिए एक्टर ने क्या कहा
हाल ही में नवभारत टाइम्स से बात करते हुए पहले तो करणवीर मेहरा ने अपनी जीत की खुशी जाहिर की. वहीं इसके बाद जब उनसे शिल्पा शिंदे से शादी को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने चौंकाने वाला जवाब दिया.
दरअसल ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिंदे की बॉन्डिंग बहुत ही कमाल की थी. दोनों की तीखी नोकझोंक फैंस ने भी खासा पसंद की है. इसी दौरान करणवीर कई बार ये कहते हुए भी सुने गए कि वो शिल्पा से शादी करेंगे.
ऐसे में जब करणवीर से इस मामले पर बात की गई तो एक्टर ने कहा कि, ‘अगर आपको वो सीरियस लगा तो ठीक है. कर लेंगे शादी, कराओ बात हमारी फिर.’
एक्टर ने आगे ये भी कहा कि, ‘मेरी तरफ से बात कर लो आप. अगर वो मानती है तो, मैं तो अब थर्ड हैंड जवान हो गया हूं. वो भी पुरानी ही है. हमारी सेटिंग हो जाएगी. मुझे लगता है, अगर आप चाहोगे तो.’
कऱणवीर ने ये भी कहा कि, ‘शिल्पा से मेरी दोस्त बहुत पुरानी है मुझे उसकी टांग खींचने में मजा आता है. इसलिए जाहिर सी बात है कि ये सब फन के लिए ही होता है.’
करण ने आखिर में ये भी कहा कि, ‘लेकिन आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए. वैसे भी इंडस्ट्री में लोग बोलते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं. तो चलने दो अगर चल रहा है तो.’
बता दें करणवीर बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने बताया कि, ‘मेरे प्रोड्सर दोस्त वैभव ने मुझसे कहा कि मुझे ये करना चाहिए. फिर कहानी सुनकर मुझे भी अच्छा लगा.’