कभी बेचा सोडा...तो कभी मोबाइल की दुकान पर किया काम, जानिए फिर शालीन भनोट कैसे बने टीवी के टॉप स्टार ?
शालीन भनोट मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं. जहां पर एक कारोबारी परिवार में उनका जन्म और वहीं से एक्टर ने 12वीं क्लास तक अपनी पढ़ाई भी की.
पढ़ाई पूरी करने के बाद शालीन ने पहले तो सेल्स में नौकरी की और पॉकेट मनी के लिए एक्टर ने सोडा बेचना शुरू किया. इस दौरान उनके मन में एक्टर बनने का सपना जागा और वो मुंबई आ गए.
लेकिन यहां का सफर भी शालीन के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा. एक्टर को अपने गुजारा चलाने के लिए एक मोबाइल की दुकान में काम करना पड़ा. जहां अक्सर दुकान का मालिक एक्टर का डांट लगाया करता था. इसका खुलासा शालीन ने ही एक इंटरव्यू में किया था.
काफी दिनों का स्ट्रगल झेलने के बाद एक दिन शालीन का सिलेक्शन ‘रोडीज’ में हो गया और यहां से उनकी किस्मत पलटने लगी. रोडीज के बाद एक्टर को टीवी में काम मिलने लगे.
शालीन ने अपने अभी तक के करियर में करीब 30 से अधिक फिक्शन और नॉन-फिक्शन शोज में काम किया है. जिसमें कुलवधु, गृहस्थी, सात फेरे सलोनी का सफर, और नागिन 4 जैसे शोज शामिल है.
वहीं टीवी के अलावा एक्टर बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं. उन्हें फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में देखा गया था. जिसमें शालीन के साथ विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और अमृता राव भी थे.
बता दें कि साल 2008 में शालीन ने टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों में मनमुटाव होने लगा और कपल ने तलाक ले लिया. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
आज शालीन भनोट एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास सिर्फ महंगी बाइक्स ही नहीं बल्कि ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.