Shocking! एक्ट्रेस ने बिना स्ट्रिक्ट डायट कम किया वजन, ग्लैमरस लुक्स से ढाती हैं कहर, ट्रांसफॉर्मेंशन देख फैंस हुए शॉक्ड
एक्ट्रेस ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बात की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, 'हम में से बहुत लोग वजन कम करने पर फोकस करते हैं. मैंने ये महसूस किया है कि ये सिर्फ वजन कम करने को लेकर नहीं है, ये अंदर से हेल्दी और स्ट्रॉन्ग फील करने के बारे में हैं.'
आगे उन्होंने कहा, 'ये ट्रांसफॉर्मेशन इंटरनल चेंजेस के बारे में हैं. बिग बॉस छोड़ने के बाद मैं स्ट्रिक्ट डायट पर नहीं गई. फिलहाल मैं कार्ब्स खा रही हूं कंट्रोल करते हुए, मैं हाई प्रोटीन और लो कार्ब डायट पर फोकस कर रही हूं. मैं कोशिश करती हूं कि डिनर जल्दी कर लूं और उसके बाद कुछ न खाऊं.'
बता दें कि एक्ट्रेस को स्कूल और कॉलेज के दिनों में अपने वजन को लेकर बुली होना पड़ा था. इसी ने उन्हें हेल्दी लाइफ स्टाइल पर फोकस करनेके लिए मोटिवेट किया. वो बैलेंस डायट के साथ रेगुलर एक्सरसाइज कर रही हैं.
निमृत की बात करें तो उन्हें शो छोटी सरदारनी से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो लीड रोल में थीं.
एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. इस शो में उनका स्ट्रॉन्ग साइड देखने को मिला था. शो में उन्हें 6th प्लेस मिली.
उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. निमृत अपने करियर में धीरे-धीरे ग्रो कर रही हैं और अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है.
अब उन्हें खतरों के खिलाड़ी में स्टंट परफॉर्म करते हुए देखा जाएगा. वो इंस्टाग्राम पर लगातार अपने फोटोशूट भी शेयर करती हैं.