इटली में हुई लूटपाट के बाद पति के साथ इंडिया लौटी Divyanka Tripathi, एयरपोर्ट पर इस हाल में स्पॉट हुआ कपल, फोटोज वायरल
हाल ही में विदेश में एनिवर्सरी मनाने गए दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के साथ बड़ी अनहोनी हो गई थी. 8 जुलाई को कपल अपनी आठवीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने यूरोप के ट्रिप पर गया था. लेकिन वहां लूटपाट होने के बाद कपल ने अपना सारा सामान यहां तक कि पासपोर्ट भी गंवा दिया था.
अब दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया मंगलवार की सुबह भारत लौट आए हैं. दोनों ने अपनी घर वापसी कर ली है. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कपल ने इंडिया आकर राहत की सांस ली.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दिव्यांका-विवेक ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए फोटोज क्लिक कराई. इस दौरान एक्ट्रेस जहां ब्लैक कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई, तो वहीं विवेक वाइट कलर की टी-शर्ट और ट्राउजर पहने हुए नजर आए.
फोटोज में देख सकते हैं भारत आने के बाद कपल ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को इटली में हुई आपबीती सुनाई और कहा कि वहां हमें ऐसा लग रहा था कि हम जल्द से जल्द घर पहुंचे, क्योंकि घर पहुंचकर ही असली सुकून मिलता है.
जब पैपराजी ने दिव्यांका से पूछा कि इटली में आपका पासपोर्ट कैसे चोरी हो गया था तो उन्होंने बताया कि ये बहुत लंहबी कहानी है और वो इस पर आराम से बात करेंगी.
फिलहाल सामने आए फोटोज में दिव्यांका काफी रिलैक्स औऱ इंडिया आकर खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि इटली में सारी मुसीबतों के बारे में वो सब बयां करेंगी. वहीं अब एक्ट्रेस को वापिस देखकर फैंस भी काफी खुश है.
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया का पिछले बुधवार को इटली के फ्लोरेंस शहर में उनकी कार से पासपोर्ट चोरी हो गया था. इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो दोनों काफी परेशानी में है औऱ लगातार इटली के प्रशासन से मदद मांग रहे है. अब आखिरकार दोनों ने अपनी घर वापसी कर ली है.