लैविश लाइफ जीता है ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ये कंटेस्टेंट, जानें फीस से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ
अभिषेक ने अपना करियर साल 2018 में एक म्यूजिक वीडियो 'ये प्यार नहीं तो क्या है' से शुरू किया था. इसके बाद उन्हें टीवी का हिट शो 'उडारियां' ऑफर हुआ. जिसे एक्टर रातोंरात स्टार बन गए.
इसके बाद एक्टर टीवी शो 'बेकाबू' में नजर आए. इस शो से भी एक्टर को खूब मिला और वो बिग बॉस 17 के घर में पहुंचे गए. इस शो में अभिषेक के साथ जो हुआ वो हर कोई जानता है.
इस शो में भी अभिषेक को लोगों ने खूब पसंद किया. वो शो फिनाले तक भी पहुंचे. लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाए.
आज एक्टर एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. अभिषेक अपने छोटे से करियर में करीब 2 करोड़ की सपंत्ति के मालिक बन चुके है.
फीस की बात करें तो अभिषेक कुमार आज एक एपिसोड की लाखों में फीस लेते हैं. वहीं बिग बॉस में उन्होंने हर हफ्ते 5 लाख रुपये चार्ज किए थे.
बता दें कि अभिषेक कुमार ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी लोगों का खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं शो में उनकी कृष्णा श्रॉफ के साथ केमिस्ट्री भी फैंस को दिल जीत रही है.
अभिषेक कुमार की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. जहां एक्टर अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करते हैं.