Khatron Ke Khiladi-12: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में से कौन सा कंटेस्टेंट है सबसे महंगा, जानें
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का जल्द ही आगाज होने वाला है. इस बार भी जनता की हाई डिमांड पर शो को बाॅलीवुड के फेमस मिर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं.
आपको बतादें कि स्टंट बेस्ड इस शो के कंटेस्टेंट का सिलेक्शन लगभग पूरा हो चुका है. पर इस बार कौन से कंटेस्टेंट ने ज्यादा पैमंट लेकर बाजी मारी है, यह अभी तक क्लीयर नहीं हुआ है.
फेमस कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भाग लेने के लिए मोटी रकम ली है.
मोहित मालिक भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इस शो के लिए उन्हें भी अच्छी खासी रकम दी गई है.
खतरों के खिलाड़ी12 के लिए सृती झा को हर सप्ताह 5 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं कुमकुम भागय के लिए वह हर दिन 70 हजार रुपए चार्ज करती हैं.
शिवांगी जोशी को इस शो के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं. वह अब तक की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं.
लाॅक आप विनर मुनव्वर फारुकी को खतरों केे खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने के 4 लाख रुपए ऑफर किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रुबीना दिलाइक को खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम का आॅफर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रुबीना को बीते सीजन की विनर रही दिव्यांका से ज्यादा पैसे मिले हैं.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज भी इस शो में स्टंट करती नजर आने वाली हैं. इसके लिए उन्हें भी हर सप्ताह मोटी रकम दी जाएगी. वहीं आपको बतादें कि इस शो को जूलाई में लाइव किया जाएगा. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.