खतरों के खिलाड़ी में दिखीं Aneri Vajani रियल लाइफ में हैं बेहद गॉर्जियस, कभी दुबली-पतली कह ट्रोल करते थे लोग
टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 से हाल में बाहर हुईं कंटेस्टेंट अनेरी वजानी (Aneri Vajani) घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में कई खतरनाक स्टंट्स किये. शो से बाहर आने पर अनेरी काफी खुश हैं. बहरहाल एक टाइम था था जब उन्हें दुबली-पतली कहकर जमकर ट्रोल किया जाता था. आज अनेरी काफी बदल चुकी हैं और बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें इसकी गवाह हैं.
अनेरी वजानी की गिनती टीवी की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. खतरों के खिलाड़ी शो में खतरनाक स्टंट कर उन्होंने अपना दमखम दिखाया.
अनेरी ने अनुपमा में 'मालविका' के किरदार से सभी का दिल जीत लिया था. वह अपने सुपरकूल अंदाज से लोगों को दीवाना बना लेती हैं.
सोशल मीडिया पर अनेरी अपनी सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती हैं. रियल लाइफ में वह काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं.
लेटेस्ट तस्वीरों में अनेरी वजानी बैकलेस आउटफिट पहने हुए नजर आईं. अनेरी ने पीले रंग की आउटफिट पहन, सुर्ख रेड लिपस्टिक लगाकार फैंस के होश उड़ा दिये. इस ड्रेस में वह कमाल की लग रही हैं.
अनेरी ने इंस्टाग्राम पर अपने फनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आजकल वह पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं.
अनेरी को शुरुआत में स्लिम फिगर के लिए ट्रोल किया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.
अनेरी अनुपमा के अलावा बेहद, सिलसिला बदलते रिश्तों का सीजन 2 और पवित्र भाग्य में काम कर चुकी हैं.