टीवी इंडस्ट्री का गोल्डन एरा, जब इन हिट सीरियल्स ने सिखाया सच्चे प्यार का मतलब
2003 में कहीं तो होगा सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. बालाजी टेली फिल्म्स के बैनर तले बने इस शो ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था.
इस सीरियल में आमना शरीफ ने कशिश और राजीव खंडेलवाल ने सुजल की भूमिका निभाई. दोनों की ओन स्क्रीन को जोड़ी को बहुत प्यार मिला था. आज भी इस सीरियल की यादे लोगों के जहन में जिंदा है.
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी ने ऐसा कमाल किया कि दर्शक इस सीरियल को देखते वक्त अपनी पलक भी नहीं झपकते थे. दोनों का रोमांस देख ऑडियंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
लीड एक्टर्स के किरदार का नाम प्रथम और गौरी था. शो की शुरुआत में दोनों को लड़ते हुए देखा गया था. ज्वाइंट फैमिली में रहते हुए दोनों अक्सर ही चोरी छिपे रोमांस करते हुए नजर आते थे. इनके नोंक –झोंक और प्यार जताने का अलग अंदाज दर्शक आज भी नहीं भूले हैं.
कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा और अनुराग की अनोखी लव स्टोरी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. दोनों का एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान देख ऑडियंस इनकी तारीफ करते नहीं थकते थे.
'कहानी घर घर की' के जरिए पार्वती की कहानी ऑडियंस तक पहुंची. घर की बहू कैसे अपने परिवार को सभी मुश्किलों से बचाती है ये देखना दर्शकों के लिए भी अच्छा एक्सपीरियंस था.
इस शो की कहानी ने ऑडियंस को बांध के रखा था. हालांकि परिवार के अलावा पार्वती और ओम का रोमांस भी ऑडियंस को बहुत पसंद आया. अलग–अलग स्वभाव के होने के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत अच्छे से निभाया और लोगों को सच्चे प्यार की परिभाषा समझाई.
काव्यांजलि में अनीता हसनंदानी ने अंजली और एजाज खान ने काव्य का रोल निभाया था. दोनों के किरदारों का नाम मिलाकर इस सीरियल का नाम रखा गया. इस सीरियल को जिसने भी देखा उन्हें रोमांस का असली मतलब समझ आया. अंजली की आंखों में खो कर काव्य का अपनी पत्नी के प्रति प्यार देख कर दर्शक भी बहुत इंप्रेस हुए थे.