दुनिया को अलविदा कह चुके हैं कसौटी जिंदगी के ये सेलेब्स, एक पर तो ब्रेन वायरस ने किया था अटैक
2001 में प्रसारित होने वाला शो कसौटी जिंदगी की एकता कपूर के फेमस सीरियल में से एक है. प्रेरणा, अनुराग, कोमोलिका और शो के तमाम कलाकारों ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस के दिल में अपनी छाप छोड़ी. तो वहीं दूसरी ओर सीरियल के कुछ सेलेब्स की दर्दनाक मौत से लोगों को झटका भी लगा.
संजीत बेदी ने इस शो में एडवोकेट महेश बजाज का रोल प्ले किया था. हालांकि फैंस उन्हें संजीवनी के ज्यादातर याद करते हैं. 10 साल पहले उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
पहले उन्हें मलेरिया हुआ और फिर उन्हें शिंगल्स का शिकार होना पड़ा. अभिनेता कि हालात बहुत बिगड़ गई थी और फिर ब्रेन वायरस ने उनके दिमाग पर अटैक कर दिया. इसके बाद अभिनेता कोमा में चले गए और 2015 में अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई
विकास सेठी इस फेमस सीरियल में संजीव अग्रवाल के किरदार में नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने कही तो होगा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसी फेमस सीरियल में भी काम किया है. 2024 में हार्ट अटैक से 48 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई थी.
अभिनेता के पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आखिरी समय में विकास काफी बीमार हो गए थे बावजूद इसके वो अस्पताल नहीं जाना चाहते थे. कपल ने नाशिक में एक फैमिली फंक्शन अटेंड किया जिसके बाद से एक्टर को उल्टियां और लूज मोशन होने लगे. फिर अचानक रात में नींद में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
कसौटी जिंदगी की में विनीत खन्ना का रोल सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने किया था. इसके साथ ही उन्होंने कुसुम, सूर्यपुत्र करण और वारिस जैसे हिट शोज में काम किए हैं. लेकिन 2022 में उनकी दर्दनाक मौत से दर्शकों को बहुत सदमा लगा था.
जब एक्टर की मौत हुई तब वो जिम में थे. हार्ट अटैक के वजह से अचानक वो जमीन पर गिरे तो उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन एक्टर को बचाया नहीं जा सकता