Karwa Chauth 2023: भारती सिंह से लेकर टीवी की अनुपमा का करवा चौथ पर लुक आया सामने, देखें तस्वीरें
देशभर में आज करवाचौथ की धूम है और इसी के साथ टीवी की एक्ट्रेसेस भी खूब अच्छे से इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रही हैं. टीवी की कई एक्ट्रेसेस ने अपने पति के लिए व्रत रखकर इस त्योहार को मनाया है. भारती सिंह से लेकर टीवी की अनुपमा तक कई एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर भी दूसरी शादी के बाद अपना पहना करवा चौथ मना रही हैं. सोशल मीडिया पर दलजीत ने बेहद प्यारी तस्वीरे शेयर की हैं.
कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी ने भी करवा चौथ पर बेहद प्यारा लुक रखा. गिन्नी ने भारती सिंह के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रिट किया.
करवा चौथ के मौके पर रेड कलर के सूट से लेकर दिव्यांका रेड और गोल्डन कलर की जूलरी में पूरी तरह से सजी हुई थीं. इस दौरान विवेक भी रॉयल ब्लू मिरर वर्क वाले कुर्ते में काफी अच्छे लगे.
टीवी की अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने करवा चौथ के मौके पर फोटोज शेयर की. जिसमें उनका काफी सिंपल लुक देखने को मिला.
दीया बाती फेम दीपिका सिंह ने करवाचौथ पर अपना खूबसूरत लुक फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने हैवी नेकलेस , हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और बालों में गजरा लगा अपने लुक को कंप्लीट किया है.
करवा चौथ पर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी रेड कलर की सूट में अपना लुक शेयर किया. फैंस को एक्ट्रेस का सादगी से भरा लुक काफी पसंद आया.