In Pics: Karishma Tanna से लेकर Punit Pathak तक, बेखौफ स्टंट कर ये सितारे बन चुके हैं 'खतरों के खिलाड़ी' के विनर
रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का ग्रैंड फिनाले 25 और 26 सितंबर को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला है. दो महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद ये रियलिटी शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. बता दें कि विनर की रेस में दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी, वरुण सूद और राहुल वैद्य शामिल हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 11' के ग्रैंड फिनाले से पहले, यहां उन सेलेब्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में शो जीता है.
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी 7' के विजेता बने थे. इस सीजन को एक्टर अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था.
आशीष चौधरी ने 'खतरों के खिलाड़ी 6' के फाइनल में मेयांग चांग को हराकर रियलिटी शो जीता था. शो को दक्षिण अफ्रीका में शूट किया गया था.
शांतनु माहेश्वरी ने हिना खान और रवि दुबे को हराकर 'खतरों के खिलाड़ी 8' की ट्रॉफी जीती थी.
'खतरों के खिलाड़ी 9' के विजेता रहे पुनीत पाठक ने फाइनल में आदित्य नारायण और रिधिमा पंडित को हराया था. वो साथ 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और एक नई कार भी घर लेकर आए थे.
फेमस टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने 'खतरों के खिलाड़ी 10' की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्होंने फिनाले में करण पटेल और धर्मेश येलांडे को हराया था.
रजनीश दुग्गल ने गुरमीत चौधरी और निकितिन धीर को हराकर 'खतरों के खिलाड़ी 5' की ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब अजय देवगन भी शो का हिस्सा बने थे.