Tejasswi Prakash ने पहने ऐसे कपड़े कि करण कुंद्रा ने ले ली फिरकी, कहा- ‘मेरा कार्पेट वापस करो’
‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपने फैशन स्टेटमेंट से सभी को हैरान करने की कला जानती हैं, क्योंकि वह लाखों फॉलोअर्स को अपने ड्रेसिंग स्टाइल से इंस्पायर कर रही हैं.
वेस्टर्न ड्रेस में अपने बोल्ड लुक से सोशल मीडिया का पारा हाई करना हो, या फिर ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर फैंस की धड़कनें बढ़ाना हो, तेजस्वी सबमें आगे हैं.
अब तेजस्वी प्रकाश को रॉयल अंदाज में देखा गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रॉयल वाइब्स दे रही हैं.
तेजस्वी प्रकाश ने ब्लैक ड्रेस के साथ लॉन्ग कोट पहना है, जो उन्हें रॉयल बना रहा है. एक्ट्रेस ने बोल्ड आईज, पोनीटेल, स्टेटमेंट इयररिंग्स और न्यूड मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है.
जहां कई लोगों को तेजस्वी का ये अंदाज भा रहा है, तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने तेजस्वी के मजे ले लिए. एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए करण ने कमेंट में लिखा, “कृपया मेरा कार्पेट वापस करिए और प्लीज साफ करके वापस देना. बहुत गंदा कर दिया तूने लड्डू.”
इससे पहले, तेजस्वी प्रकाश ने साड़ी पहनकर फैंस को दीवाना बनाया था और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं.
तेजस्वी ने ग्रीन साड़ी के साथ रानी पिंक ब्लाउज पहना था और चांदबालियों व मोतियों वाले नेकलेस से अपने लुक को रॉयल बनाया था.
तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में दिखाई दे रही हैं. वहीं, उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) को होस्ट कर रहे हैं.