Birthday Photos: करण कुंद्रा जब अपनी बर्थडे पार्टी में लेडी लव तेजस्वी से कर बैठे किस की डिमांड
करण कुंद्रा 38 साल के हो गए. अपने बर्थडे पर उन्होंने खूब धमाल मचाया. सोमवार रात जमकर पार्टी की और इस मौके पर गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश से सभी के सामने उन्हें किस करने की डिमांड भी कर बैठे.
तेजस्वी ने भी ना-ना करते हुए करण को किस कर ही दिया. आखिरकार बर्थडे बॉय को वह मना भी कैसे कर सकती थीं और करण को प्यार भी तो बहुत करती हैं.
तेजस्वी से अपनी डिमांड पूरी करवाकर करण काफी खुश नजर आएं. ऐसा लग रहा कि जैसे उन्होंने कोई बड़ी जंग जीत ली. दरअसल, शुरू में तेजस्वी ऐसा करने से मना कर रही थीं, मगर प्यार के आगे किसी की चलती है भला.
बॉयफ्रेंड का बर्थडे हो और तेजस्वी कुछ खास ना करें..ये कैसे हो सकता है. ब्लैक कलर की शॅर्ट ड्रेस में वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. देखने वाले उन्हें बस देखते ही रह गए. ब्लैक उन पर खूब जंचता भी तो है.
बर्थडे बॉय करण भी काफी हैंडसम लग रहे थे. ब्लैक जैकेट और मैचिंग पैंट में वह खूब जंचे. उनका और तेजस्वी का ब्लैक में टि्विंग अंदाज देख फैंस फिदा हो गए.
करण ने तेजस्वी और फैमिली के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने एक चॉकलेट केक काटा और सभी के साथ अपना खास दिन अपने अंदाज में मनाया.
बर्थडे पार्टी में तेजस्वी के मम्मी-पापा भी नजर आएं. दोनों की फैमिली ने एक दूसरे को स्वीकार कर लिया है. करण और तेजस्वी के फैंस भी उन्हें हमेशा एक साथ देखना चाहते हैं और दोनों पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
बिग बॉस के घर में कई प्यार पनपे हैं. इनमें एक प्यार करण और तेजस्वी का भी है. अब वह अपनी लव लाइफ में काफी आगे बढ़ गए हैं. अब करण को बस तेजस्वी और तेजस्वी को बस करण नजर आते हैं.
बर्थडे पार्टी के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस खास मौके पर तेजस्वी ने करण को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया है. अब देखते हैं दोनों अपने रिलेशनशिप को कब एक और कदम आगे बढ़ाते हैं. फिलहाल तो हमारी तरफ से भी करण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.