In Pics: शिमरी ड्रेस में इशिता दत्ता की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाही तबाही, फैंस बोले- Ufff, आज किसकी जान लेनी है..
‘एक घर बनाऊंगा’ की पूनम याद हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू शो से ही छोटे पर्दे पर तहलका मचा दिया था. ये कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं इशिता दत्ता (Ishita Dutta) हैं.
इशिता दत्ता इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. यूं तो उनकी एक्टिंग कमाल की है, लेकिन एक्ट्रेस अपना ग्लैमर भी हमेशा ऑन-प्वाइंट रखती हैं.
हाल ही में, इशिता दत्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक बेब्स बनी हुई हैं.
उन्होंने शिमरी टॉप के साथ पिंक स्कर्ट और ब्लेजर पहना है. एक्ट्रेस ने अपना मेकअप न्यूड रखा है. उन्होंने पिंक लेयर्ड इयररिंग्स और एक गॉगल से अपना लुक पूरा किया है.
इशिता दत्ता की तस्वीरें देख फैंस अपना दिल हार गए हैं. ‘उफ्फ्फ’, ‘हॉट’ ‘खूबसूरत’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “आज किसी जान लेनी है. ये मत कहना कि, हमारी.” वहीं, कई यूजर्स उनकी तस्वीरों को किलर बता रहे हैं.
इशिता दत्ता ने साल 2013 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. ‘एक घर बनाऊंगा’ के बाद ‘बेपनाह प्यार’ और ‘थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं.
टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी. वह अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) में नजर आईं.
जल्द ही वह अजय देवगन और श्रेया सरन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ में दिखाई देंगी, जो 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.