Koffee With Karan 7 के हैम्पर बॉक्स से उठा पर्दा, जानिए- डायमंड ज्वैलरी से लेकर स्वीट्स तक क्या-क्या है शामिल
करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan S7) हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है. शो के हर एपिसोड में कोई न कोई सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आते हैं.
जो भी करण जौहर का शो देखते हैं वो कॉफी विद करण की दो खास चीजें से जरूर वाकिफ होगे और वो हैं- रेपिड फायर राउंड
इसके अलावा शो की दूसरी खास चीज है रेपिड फायर राउंड जीतने के बाद सेलिब्रिटी को दिया गया हैम्पर बॉक्स.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण के इस हैम्पर के पिटारे में आखिर ऐसा क्या रहता है जिसके लिए सेलेब्ल भी एक्साइटेड रहते हैं.
दरअसल, करण ने अपने शो के हैम्पर बॉक्स के इस राज से पर्दा उठा दिया है. करण ने बताया कि आखिर इसमें है क्या...
इस हैम्पर में डायमंड ज्वेलरी से लेकर खोया स्वीट तक, बहुत कुछ दिया जा रहा है.
सीजन 7 के इस हैम्पर में करण जौहर के जूलरी ब्रांड त्यानी ज्वैलरी, मार्शल एक्टन II स्पीकर्स, ऑडी एस्प्रेसो मोबाइल, अमेज़न इको शो 10, वाहदम टी एंड टी मेकर सेट है.
सिर्फ इतना ही नहीं इनके अलावा इस बॉक्स में न्यूहॉस चॉकलेट्स कलेक्शन डिस्कवरी बॉक्स, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, कॉफी विद करण मग जैसे कई प्रोडक्ट्स मौजूद रहते हैं.