'वन ग्लास वॉटर वन ग्लास बियर...', जब इस एक्टर ने Aishwarya Rai को वेडिंग एनिवर्सरी पर भेजा था अजीब मैसेज वाला कार्ड, किस्सा जान छूट जाएगी हंसी
इस कलाकार ने ताल एक्ट्रेस के सामने एक बेतुके मैसेज के साथ ग्रीटिंग कार्ड भेजने की बात भी कबूल की थी. जिसे सुनकर ऐश्वर्या हैरान रह गई थीं. ये एक्टर-कॉमेडियन कोई और नहीं कपिल शर्मा हैं.
जी हां, टीवी और ओटीटी पर दर्शकों खूब एंटरटेन करने वाले और हाईएस्ट पेड कॉमेडियन कपिल शर्मा के पास अपने बुरे दौर में पैसे नहीं थे और उस समय उन्होंने ऐश्वर्या राय को उनकी शादी की सालगिरह पर ग्रीटिंग कार्ड भेजा था.
बता दें कि कपिल ने यह कबूलनामा तब किया जब एक्ट्रेस उनके टीवी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं थीं.
कपिल ने ऐश्वर्या से पूछा था कि क्या उन्हें कभी कोई अजीब तोहफा मिला है ये सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने कहा था कि ऐसा लगता है जैसे कपिल को इसका जवाब पता है.
इस पर कपिल ने हंसते हुए खुलासा किया था, मैंने भेजा था. उस समय मेरी माली हालत ठीक नहीं थी. मैंने वास्तव में कार्ड भेजा था. मैंने उस पर लिख दिया, टू श्री अमिताभ बच्चन जी और फॉर ऐश्वर्या जी.
इसके बाद कपिल ने बताया था कि उन्होंने कार्ड पर ऐश्वर्या राय के लिए अजीब मैसेज लिखा था, वन ग्लास वॉटर, वन ग्लास बियर शादी की सालगिरह मुबारक हो माई डियर
कपिल के इस किस्से को सुनकर ऐश्वर्या के साथ ही ऑडियंस की भी हंसी छूट गई थी.
image 7