Photos: काम्या पंजाबी की शादी का जश्न शुरू, प्री वेडिंग पार्टी में दोस्तों संग की खूब मस्ती
टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बहुत जल्द बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड शलभ के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ प्री वेडिंग सेलिब्रेशन भी किया. इस दौरान की तस्वीरें काम्या ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. (Photo Credit: @panjabikamya)
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें काम्या टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'मर्यादा-लेकिन कब तक' में अपने किरदारों को लेकर खासा चर्चा में रहीं. (Photo Credit: @panjabikamya)
काम्या पंजाबी की एक 10 साल की बेटी भी है. (Photo Credit: @panjabikamya)
लेकिन शादी के करीब 10 साल बाद साल 2013 में ये टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया. (Photo Credit: @panjabikamya)
काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी संग शादी रचाई थी. (Photo Credit: @panjabikamya)
काम्या 10 फरवरी को दिल्ली निवासी शलभ डांग के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. (Photo Credit: @panjabikamya)
काम्या के फैंस उनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. (Photo Credit: @panjabikamya)
कुछ ही दिनों पहले इसकी शादी का कार्ड भी सामने आया था. (Photo Credit: @panjabikamya)
काफी समय से काम्या और शलभ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में थे. करीब साल भर के रिलेशन के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया है. (Photo Credit: @panjabikamya)
इस पार्टी में काम्या मे अपनी दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @panjabikamya)