10 साल बाद बीमार पति को छोड़कर घर से भागी, बॉयफ्रेंड ने किया चीट, फिर 41 की उम्र में दुल्हन बनीं टीवी की ये पॉपुलर 'वैम्प'
काम्या पंजाबी 13 अगस्त को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त 1979 को मुंबई में हुआ है. काम्या ने हिट टीवी सीरियल से लेकर कई रियलिटी शो में काम किया है. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.
टीवी की पॉपलुर वैम्प यानी काम्या पंजाबी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग की दुनिया में फेम कमाने वाली काम्या ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
जी हां आपको बता दें कि काम्या पंजाबी प्रोफेशनल लाइफ में भले ही आज आसमान छू रही हो और अपनी मैरिड लाइफ में खुश हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब पहली शादी टूटने से लेकर बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने पर एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थी.
काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक 10 साल की बेटी आरा है. लेकिन शादी के एक साल बाद ही काम्या और बंटी के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई थी. इसके बाद 10 साल तक इस दर्दभरी से शादी से बाहर निकलर काम्या ने साल 2013 में बंटी को तलाक दे दिया.
एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि जब वह अपनी पहली शादी में हद से ज्यादा परेशान हो गई थीं तो उनके पहले पति बीमार थे, तब वह अपनी बेटी और पति को घर से छोड़कर भाग गई थीं.
इसके बाद पहली शादी टूटने का दर्द झेलने के बाद काम्या ने टीवी एक्टर करण पटेल को 4 साल तक डेट किया था. लेकिन यहां भी एक्ट्रेस प्यार में बदकिस्मत रहीं. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक करण पटेल ने काम्या को धोखा दिया था. इस धोखे से एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं.
हालांकि इतना दुख-दर्द झेलने के बाद काम्या पंजाबी को 41 साल की उम्र में अपना सच्चा प्यार मिला. एक्ट्रेस ने साल 2020 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन शलभ दांग से दूसरी शादी की. शलभ की भी ये दूसरी शादी थी. पहली शादी से शलभ को एक बेटा है. आज भी कपल अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश है. काम्या अक्सर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं.