25 सालों बाद 'कहानी घर-घर की' का अग्रवाल परिवार दिखता है कुछ ऐसा!
साक्षी तंवर ने 'कहानी घर घर की' में लीड किरदार निभाया था. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया था. साक्षी को इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी भी मिली. 25 साल बाद अब अदाकारा और भी खूबसूरत लगती हैं. साक्षी तंवर ने फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपना कदम रख दिया है.
'कहानी घर घर की' के किरण करमाकर बढ़ती उम्र के साथ काफी चेंज हो चुके हैं. इस सीरियल ने उन्हें पहचान दिलाई थी.
इस सीरियल में श्वेता कावत्रा ने पल्लवी अग्रवाल का कैरेक्टर प्ले किया था. सीरियल के इतने सालों बाद वो बेहद हसीन हो गई हैं. शो में उनका लुक काफी स्टाइलिश था और उस जमाने की महिलाओं के लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था.
'कहानी घर घर की' में रिंकू करमाकर ने छाया का किरदार निभाया था. आज उनका लुक काफी बदल गया है और वो बेहद गॉर्जियस हो गई हैं. अदाकारा आज भी टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.
अली असगर को 'कहानी घर घर की' में कमल अग्रवाल के रोल में देखा गया था. उन्हें हर पल अपने भाई ओम अग्रवाल के साथ रहते हुए देखा गया था. आज अली असगर बतौर कॉमेडियन काम करते हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं
अनूप सोनी को 'कहानी घर घर की' में पार्वती के फेक पति के किरदार में देखा गया था. 25 सालों बाद उनकी पर्सनैलिटी में काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस आया है. इस शो के बाद उन्होंने कई शोज और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया. हालांकि एक्टर को सावधान इंडिया में बतौर एंकर काफी पॉपुलैरिटी मिली.
'कहानी घर घर की' में दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी, नारायणी देवी के किरदार में नजर आई थीं. टीवी इंडस्ट्री से ज्यादा एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे पर काम किया है. फिलहाल एक्ट्रेस अभी टीवी और फिल्म दोनों ही इंडस्ट्री से दूर हैं.