3 साल से बिना काम के घर बैठी थी ये एक्ट्रेस, कभी थी टीवी की 'कशिश'
आमना शरीफ 'कहीं तो होगा' जैसे सुपरहिट शो से हर घर में अपनी पहचान बना चुकी थीं. उनकी मासूमियत और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें फैन फेवरिट बना दिया था.
एक समय पर टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आमना अचानक पर्दे से दूर हो गईं, जिससे फैंस हैरान रह गए.
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में आमना ने खुद ये स्वीकार किया कि उन्होंने जानबूझकर एक्टिंग से ब्रेक लिया था. ये कोई छोटा फेज नहीं, बल्कि पूरा तीन साल का सफर था
इस ब्रेक के दौरान आमना के पास बिल्कुल काम नहीं था. कई बार उन्हें लगा कि शायद उन्होंने गलत फैसला ले लिया है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. वो मानती हैं कि एक एक्टर की जर्नी में ऐसे फेज आना नॉर्मल है.
आमना ने इस दौरान खुद को समझा, खुद को वक्त दिया और बहुत कुछ सीखा. ये फेज उनके लिए एक गहरी सीख साबित हुआ.
उन्होंने माना कि कभी-कभी लाइमलाइट से दूर जाकर रियल लाइफ से कनेक्ट करना ज़रूरी होता है.
तीन साल बाद, आमना ने फिर से पर्दे पर वापसी की है और वो पूरी तरह से तैयार हैं अपने फैंस को फिर से इम्प्रेस करने के लिए.
आमना का मानना है कि अब वो पहले से ज्यादा मजबूत और समझदार बन चुकी हैं.