हनीमून मना रहे हैं 'जोधा अखबर' फेम अनुराग, लिप-लॉक से लेकर रोमांस तक सामने आईं हद से ज्यादा खूबसूरत तस्वीरें
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनुराग ने कैंमरे के पीछे से नंदिनी का हाथ थामा हुआ है. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
टेलीविजन की दुनिया के मशहूर अभिनेता अनुराग शर्मा इस दिनों शादी के बाद पत्नी के साथ हनीमून इंजॉय कर रहे हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर अपनी एक से एक रोमांटिक तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
बता दें कि नंदिनी को कुमकुम भाग्य के लिए जाना जाता है. वहीं अनुराग ने 'ये हैं महोब्बते' और 'जोधा अखबर' समेत तमाम टीवी शोज में काम किया है. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
अनुराग शर्मा और नंदिनी गुप्ता लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
करीब 5 साल डेटिंग के बाद दोनों ने 31 जनवरी 2020 को दिल्ली में शादी की. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
न्यूली मैरिड कपल अनुराग शर्मा और नंदिनी गुप्ता की ये तस्वीरें मलेशिया की हैं. फोटोज में आप भी देख सकते हैं कैसे क्रूज पर बैठा ये कपल ड्रिंक एंजॉय करते हुए साथ-साथ रोमांस करता दिख रहा है. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
अनुराग और नंदिनी दोनों ही टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-पहचाने चेहरे . (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
तस्वीरों में फैंस नंदिनी और अनुराग की रोमांटिक कैंमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
अनुराग और नंदिनी की ये लिप लॉक करते हनीमून फोटोज काफी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
एक दूसरे की बाहों में आराम फरमाते अनुराग और नंदिनी. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)
नंदिनी को आखिरी बार टीवी सीरियल ढाई किलो प्रेम में देखा गया था. (Photo Credit: @anuragkraag Instagram)