रितेश देशमुख की बनीं हीरोइन, फिर भी 10 साल से कर रहीं सक्सेस के लिए स्ट्रगल, अब Bigg Boss OTT2 में आएंगी नजर
इसी बीच एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की करियर जर्नी पर. जिया 10 से साल इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने एक्टर रितेश देशमुख संग काम भी किया है. हालांकि, अभी तक उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई है जिसकी उन्हें तलाश है.
बता दें कि जिया को 2022 में आई रितेश देशमुख और जेनेलिया की मराठी फिल्म वेड में देखा गया था. इस फिल्म में वो रितेश देशमुख के अपोजिट रोल में थी. फिल्म में रितेश का लव इंटरेस्ट बनी थीं.
बता दें कि जिया ने 2013 में एक्टिंग डेब्यू किया था. वो तेलुगू फिल्म Entha Andanga Unnave में नजर आई थी. उन्होंने तमिल फिल्म Kanavu Variyam और तेलुगू फिल्म हैदराबाद लव स्टोरी में काम किया है.
उन्होंने 2015 में लव बाय चांस, गुमराह, ट्विस्ट वाला लव, Pyaar Marriage Shhhh जैसे कई शोज किए.
इसके बाद उन्होंने क्वीन्स हैं हम, प्यार तूने क्या किया, मेरी हानिकारक बीवी, लाल इश्क, गुड नाइट इंडिया और पिशाचिनी में भी एक्टिंग टैलेंट दिखाया.
इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर भी किस्मत आजमाई. वो वेब सीरीज Virgin Bhasskar 2 में नजर आई थीं.