Krushna Abhishek Struggle: कभी मामा गोविंदा से 2 हजार रुपए लेकर गुजारा करते थे कृष्णा अभिषेक, आज एक एपिसोड से कमाते हैं लाखों
कृष्णा अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी. लेकिन जब वो बॉलीवुड मे खुद को स्थापित नहीं कर पाए तो उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया. टीवी में आने के बाद एक्टर ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. इन दिनों वो टीवी शो ‘द कपिल शर्मा’ में नजर आ रहे हैं.
लेकिन कृष्णा के लिए यहां तक पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. कुछ वक्त पहले बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कृष्णा ने अपने पुरानों दिनों को याद किया और बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी तंगी के दिन देखे हैं.
कृष्णा ने ये भी बताया था कि उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था. जब उन्हें अपना बड़ा घर बेचकर एक रूम किचन वाले छोटे से अपार्टमेंट में शिफ्ट होना पड़ा था. तब पापा ने घर बेचकर जो पैसे मिले थे उनसे खर्चा चलाया था.
साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, उन दिनों में गोविंदा मामा उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये की पॉकेट मनी देते थे. साथ ही वो उनकी बहन आरती सिंह की स्कूल की फीस भी भरते थे.
बता दें कि अब कृष्णा खुद को इंडस्ट्री में सफल कर चुके हैं. अब वो ‘द कपिल शर्मा’ शो के एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं.