झलक दिखला जा से लेकर बिग बॉस तक ये हैं अब तक के सबसे लंबे चलने वाले रिएलिटी शोज, दर्शकों को खूब करते हैं एंटरटेन
झलक दिखला जा का 11वां सीजन हाल ही में खत्म हुआ है. इस शो की शुरूआत 2006 में हुई थी. अब तक शो के 11 सीजन आ चुके हैं. शो को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं.
बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है. ये शो 2006 में शुरू हुआ था. अब तक इसके 17 सीजन आ चुके हैं. शो के हर सीजन को फैंस का भरपूूर प्यार मिलता है.
रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है. ये शो 2008 में शुरू हुआ था. अब तक इसके 13 सीजन आ चुके हैं. वहीं जल्द ही इसका 14वां सीजन भी आने वाला है .
नच बलिए काफी पुराना और पॉपुलर सेलेब्रेटी डांस रियलिटी शो है. इस शो की शुरुआत 2005 में हुई थी. शो के 9 सीजन आ चुके है.
रोडीज यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है. ये सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो 2003 में शुरू हुआ था. शो को चलते हुए 20 से भी ज्यादा हो गए हैं.
एमटीवी का शो स्प्लिट्सविला भी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं. शो की शुरुआत 2008 में हुई थी.
सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल से अब तक कई बेहतरीन सिंगर्स निकले हैं. ये शो 2004 में शुरू हुआ था. शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं. हाल ही में इसका 14वां सीजन भी खत्म हुआ है .
अमिताभ बच्चन का होस्ट किया गया शो कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इसके अब तक 15 सीजन आ चुके हैं. शो का पहला सीजन 2000 में आया था.
सारे गा मा पा भी लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में से एक है. इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी.