किसी ने जीती Bigg Boss ट्रॉफी तो कोई बना Jhalak Dikhla Jaa का विनर, वो कंटेंट क्रिएटर जो बने नेशनल स्टार
इस लिस्ट में पहला नाम मनीषा रानी का है. मनीषा पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं. वहीं, हाल ही में मनीषा झलक दिखला जा 11 में गईं और शो की विनर बन गई हैं. मनीषा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए जानी जाती हैं.
अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान एक यूट्यूबर हैं. वो अपने चैनल पर कई चैलेंज वीडियोज बनाते हैं. यूट्यूब के बाद अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए. इस शो में उन्हें खूब पसंद किया गया. अभिषेक शो के रनरअप रहे थे.
फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू सोशल मीडिया की दुनिया के टॉप क्रिएटर में से एक हैं. वो अब तक खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा में नजर चुके हैं. इसके अलावा फैजू कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं.
यूट्यूब पर कॉमेडी कंटेंट बनाने वाले एल्विश यादव काफी फेमस यूट्यूबर हैं. अपनी पॉपुलैरिटी के दम पर एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का खिताब भी अपने नाम किया है. एल्विश इस वक्त किसी सेलेब्रेटी से कम नहीं है.
कच्चा बदाम गर्ल यानी अंजलि अरोड़ा भी एक सेलेब्रेटी बन चुकी हैं. अंजलि कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला था और शो की रनरअप बनी थीं.
तहलका प्रैंक नाम से मशहूर सनी आर्या भी काफी फेमस हो गए हैं. वो बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स रहे. इस शो के बाद सनी की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है.
बाबा जैक्सन भी टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर रील बनाते थे. लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद वो काफी पॉपुलर हो गए. बाबा जैक्सन को रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांस में देखा गया.