झलक दिखला जा 11 को मिले फाइनलिस्ट, Shoaib Ibrahim से लेकर धनश्री तक, टॉप पांच में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट
रियलिटी शो झलक दिखला जा का 11वां सीजन अब अपने फाइनल राउंड तक पहुंच गया है. शो को अपने फाइनलिस्ट मिल गए हैं. 2 मार्च की रात झलक दिखला जा के विनर का नाम भी सामने आ जाएगा.
झलक दिखला जा के इस सीजन को ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने साथ में होस्ट किया. होस्ट ने बताया कि 2 मार्च को इस सीजन का फिनाले होगा.
झलक के फाइनल में पांच कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में शोएब इब्राहिम का नाम शामिल है. शोएब को सपोर्ट करने उनकी वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी आई थीं.
अद्रिजा सिन्हा भी झलक के फिनाले में पहुंचीं हैं. अद्रिजा और उनके कोरियोग्राफर आकाश थापा की जोड़ी को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी और उनके कोरियोग्राफर आशुतोष भी झलक दिखला जा 11 के फिनाले का हिस्सा हैं. इनकी जोड़ी को भी लोग काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
इंडियन आइडल फेम श्रीराम चंद्र और उनके डांस पार्टनर सोनाली कर फाइनल में पहुंच गए हैं. जोड़ी ने फाइनल तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा भी झलक के फाइनल तक पहुंच गई हैं. चोट लगने के बाद भी धनश्री लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.