Jhalak Dikhhla Jaa 10: नीति टेलर के दिल में था छेद, बीमारी के बारे में बताते हुए छलक पड़े एक्ट्रेस के आंसू
टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक नीति टेलर (Niti Taylor) इन दिनों पॉपुलर रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस मूव्स से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं.
‘कैसी ये यारियां’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली नीति टेलर ने एक्टिंग में तो जलवा बिखेरा ही, अब वह डांस में भी अपनी काबिलियत दिखा रही हैं.
झलक के बीते एपिसोड में नीति टेलर के साथ एक हादसा हो गया. एक स्टंट पैक्ड परफॉर्मेंस के दौरान नीति टेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गईं.
नीति टेलर और उनके कोरियोग्राफर को चोट नहीं आई. हालांकि, नीति इससे बेहद भावुक हो गईं. सभी जजेस ने उन्हें 8-8 नंबर्स दिए, टोटल उन्हें 24 नंबर मिले.
अपने परफॉर्मेंस के फेल होने से नीति टेलर इमोशनल हो गईं. उन्होंने पहली बार अपनी बीमारी का खुलासा किया और बताया कि, उन्हें बचपन में दिल में छेद था.
नीति टेलर ने खुलासा किया कि, डॉक्टर्स ने भी हार मान ली थी. हालांकि, उस वक्त भी उन्होंने लड़ाई की और अपनी बीमारी को हराया. उनकी मां उन्हें शेरनी कहती थीं.
नीति टेलर ने ये भी कहा कि, उन्हें डांस करना बहुत पसंद था, लेकिन बीमारी की वजह से वह ज्यादा नहीं कर पाती थीं. जब उनका ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ था, तब एक्ट्रेस खुशी से झूम उठी थीं.
जज टेरेंस लुईस ने नीति की तारीफ करते हुए कहा कि, वह काफी मजबूत हैं. उन्होंने कभी भी इस बारे में किसी को नहीं बताया और ना ही किसी से सिंपथी हासिल की.