Rubina Dilaik ही नहीं, ड्रेस के चलते ये एक्ट्रेसेस भी हुईं Oops Moment का शिकार, लिस्ट में हैं बड़े नाम
Rubina Dilaik: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रही हैं. सेमीफिनाले में परफॉर्म करने के दौरान वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. उन्होंने शॉर्ट ड्रेस के साथ एक केप पहनी थी, जो परफॉर्मेंस के दौरान फट गई. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे बहुत अच्छे से मैनेज किया.
Kamya Punjabi: फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार एक कार्यक्रम में टाइट जींस के साथ शॉर्ट शर्ट पहने नजर आई थीं. इस दौरान बैठते वक्त वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थीं. अंडरगार्मेंट्स दिखने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.
Erica Fernandes: एरिका फर्नांडिस भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक फंक्शन में एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी और पैपराजी को पोज देते हुए उनकी ड्रेस का ड्रैप गिर गया था. वह कैमरे के सामने उसे ठीक करती नजर आई थीं.
Gauahar Khan: साल 2006 में गौहर खान एक रैंप वॉक कर रही थीं. इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने उन्हें लाइव टेलीकास्ट में करोड़ों लोगों के सामने शर्मसार कर दिया. उन्होंने रैंप वॉक के लिए ब्लैक स्कर्ट के साथ गोल्डन टॉप पहना था. रैंप वॉक करते समय उनकी स्कर्ट फट गई थी.
Ankita Lokhande: इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड के दौरान अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी थी, जिसे वह बार-बार संभालती नजर आ रही थीं.
Nora Fatehi: कई टीवी शोज को जज कर चुकीं नोरा फतेही भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू वन पीस ड्रेस पहनी थी. डांस करते हुए उनकी ड्रेस उड़ गई थी और वह शर्मिंदा हो गई थीं.
Deepika Singh: ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया था. इस दौरान वह छोटी फ्रॉक पहनकर डांस कर रही थी, इतने में उनकी ड्रेस हवा में उड़ गई थी.