Nia Sharma के रियल नेम से लेकर टीवी करियर तक, Jhalak Dikhhla Jaa 10 के कंटेस्टेंट के बारे में जानें पूरी डिटेल
निया शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं उनका जन्म 1990 में 17 सितंबर को हुआ था. बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि एक्ट्रेस का रियल नाम निया नहीं बल्कि नेहा शर्मा है.
2010 में निया शर्मा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने स्टार प्लस के शो काली- एक अग्निपरीक्षा में अनु की भूमिका निभाई थी.
अपने अभी तक के करियर में निया शर्मा ने कई टीवी शोज में काम किया है. इस लिस्ट में एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इ्श्क में मरजावां और नागिन जैसे शोज शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि निया खतरों के खिलाड़ी की ट्राफी भी जीत चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर निया अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 7.6 फॉलोवर्स हैं और एक्ट्रेस सिर्फ 260 लोगों को ही फॉलो करती हैं.
एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट वुमन की लिस्ट में भी निया शर्मा शामिल हो चुकी हैं. साल 2016 में निया तीसरे नंबर और 2017 में एक्ट्रेस दूसरे नंबर पर थीं.
द टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी की लिस्ट में 2020 में निया शर्मा दूसरे नंबर रह चुकी हैं.
निया शर्मा सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अच्छी डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर कई बार वो अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं.
टीवी के अलावा निया शर्मा ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. अब फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.