क्या शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं माही विज और जय भानुशाली ? इस चीज से मिला हिंट
जय भानुशाली और माही विज टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल होती हैं जो ऑडिएंस को दोनों का दीवाना बना देती हैं.
दोनों की लव स्टोरी भी बहुत प्यारी है और इनकी कहानी आज भी कपल के फैंस को जरूर याद होगी. लेकिन अब खबर है कि कपल अपनी शादी के 15 साल बाद अलग होने वाला है.
इंडियाज बेस्ट डांसर को होस्ट करने के दौरान जय ने बताया था कि माही विज उनकी पहली गर्लफ्रेंड थी. तीन महीने माही को जानने के बाद उन्होंने फैसला किया कि माही ही उनकी पत्नी बनेंगी.
जय भानुशाली ने बताया था कि माही विज से उनकी मुलाकात एक क्लब में हुई थी. एक्टर ने पहले ये फैसला किया था कि वो किसी के साथ रिश्ते में तभी बंधेंगे जब वो उस लड़की से शादी करेंगे.
तीन महीने के अंदर माही ने जय की जिंदगी बदल दी. 31 दिसंबर 2009 को जय ने उन्हें प्रपोज किया और 2010 में कपल ने साथ फेरे लिए. इसके बाद माही ने बेटी तारा को जन्म दिया.
लेकिन अब शादी के 15 साल बाद कपल की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. बता दें, ऐसी अफवाहें है कि माही विज और जय भानुशाली एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. माही विज ने जब अपने एडॉप्टेड बेटे राजवीर का जन्मदिन मनाया तब उसमें जय भानुशाली शामिल नहीं हुए थे.
सोशल मीडिया पर काफी समय तक कपल को साथ नहीं देखा गया.हालांकि कपल ने अभी भी अपने तलाक की खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. हालांकि, इन अफवाहों से फैंस में खलबली मची हुई है.