दूसरे धर्म की वजह से जैस्मिन के पेरेंट्स को पसंद नहीं आए थे अली गोनी? एक्ट्रेस ने बताया कैसा था रिएक्शन
जैस्मिन भसीन टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जैस्मिन अब पंजाबी फिल्मों में नजर आती हैं. उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया गया है.
जैस्मिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया हुआ है. दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते नजर आते हैं.
जैस्मिन ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया है कि जब उनके पैरेंट्स को अली के बारे में पता चला था.
जैस्मिन ने बताया कि उनके पेरेंट्स को अली और उनके रिश्ते के बारे में न्यूज से पता चला था. उन्हें अली के धर्म से कोई दिक्कत नहीं थी.
उनके मन में सिर्फ एक सवाल था जो तब दूर हो गया था जब वो अली से मिले थे. वो चाहते थे कि मैं किसी ऐसे के साथ रहूं जिसके साथ में खुद को न बदलूं. फिर वो जब अली से मिले तो बहुत खुश हुए. हमारे रिश्ते में धर्म की वजह से कभी कोई दिक्कत नहीं आई.
जैस्मिन ने आगे कहा- न कभी मैंने अली पर अपना धर्म थोपने की कोशिश की और न ही अली ने भी ऐसा कुछ किया. हम दोनों ही एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अली और जैस्मिन साथ में शिफ्ट होने जा रहे हैं. उन्होंने एक घर किराये पर भी ले लिया है. जिसे जैस्मिन अपने तरीके से रेनोवेट करवा रही हैं.