Jasmin Bhasin Birthday Celebration: पैपराजी के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया जैस्मिन भसीन ने अपना बर्थडे, यहां देखें तस्वीरें
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर वो मीडिया के साथ केक काटती नजर आईं.
इस दौरान जैस्मिन भसीन ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. केक कटिंग के लिए जैस्मिन ब्लैक कलर की वन पीस ड्रेस में पहुंची.
अपने इस लुक को जैस्मिन ने काले सन ग्लासेस के साथ पेयर किया था.
केक कटिंग के लिए पहुंची जैस्मिन भसीन अपने जन्मदिन के साथ-साथ अपने गाने की भी सक्सेस सेलिब्रेट करती दिखीं.
इस दौरान वो अपने गाने बारिश की सक्सेस को सेलिब्रेट करती दिखीं और उनके गाने को प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया भी अदा किया.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जैस्मिन किस अंदाज में अपना ये बर्थडे मना रहे हैं.
इस दौरान वो पैपराजी को भी केक खिलाती नजर आईं. यहां बता दें कि जैस्मिन का ये जन्मदिन बेहद खास इसलिए भी है कि वो अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ इसे मना रही हैं.
हालांकि दोनों ने यूं तो साथ में कई जन्मदिन मनाए लेकिन कपल के तौर पर ये पहली बार है जब ये दोनों यूं खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार चुके हैं.