जैस्मिन भसीन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सादगी में भी बला की हसीन लगती हैं एक्ट्रेस
इस लुक मे जैस्मिन ने हल्के पिंक रंग का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हैं. उन्होंने स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग सलवार और दुपट्टा कैरी किया है, जिस पर गोल्डन बॉर्डर वर्क किया गया है. गोल्डन हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उनका ये पंजाबी कुड़ी लुक पूरा लग रहा है.
जैस्मिन इस लुक में एक क्यूट अंदा मे दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक ब्लेजर को व्हाइट शॉर्ट ड्रेस के साथ पेयर किया है, जो उन्हें एक क्चिक लुक दे रहा है. मिनिमल मेकअप, खुले बाल और गोल्डन हील्स उनके इस आउटफिट को पूरा कर रहे हैं.
जैस्मिन इस लुक में बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं. उन्होंने डार्क पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जो उन्हें स्टाइलिश और मॉडर्न वाइब दे रही है. हल्का मेकअप और खुले बाल उनके लुक को नेचुरल और फ्रेश बना रहे हैं. यह लुक पार्टी या डिनर आउटिंग के लिए परफेक्ट है.
इस लुक में जैस्मिन ने ब्लैक स्कर्ट के साथ गोल्डन-ब्रॉन्ज एम्बेलिश्ड टॉप पहना है, जिसे स्ट्रैपी डिज़ाइन हील्ज़ के साथ स्टाइल किया गया है. हाई पोनीटेल, स्टेटमेंट इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप उनके इस पार्टी-रेडी लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं.
जैस्मिन का ये लुक काफी ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लग रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट पहना है, जिसे पिंक दुपट्टे और गहरे पिंक कलर की सलवार के साथ पेयर किया गया है. हल्का मेकअप, बिंदी, चोकर नेकलेस और जूड़े में बंधे बाल उनके इस एथनिक लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं.
इस लुक में जैस्मिन ने सिल्क फैब्रिक का शिमरी न्यूड शेड गाउन पहना है, जिसमें ड्रेप्ड डिटेलिंग है. खुले वेवी बाल, मिनिमल मेकअप और सटल ज्वेलरी उनके इस लुक को और भी क्लासी टच दे रही है.
जैस्मिन भसीन का यह लुक बहुत स्टाइलिश और पावरफुल है. उन्होंने ब्लैक ब्लेज़र के साथ ब्राउन हाई-वेस्टेड पैंट पहनी है, जो उन्हें बॉस लेडी वाइब दे रहा है. खुले वेवी बाल और न्यूड मेकअप उनके लुक को और एलिगेंट बना रहे हैं. यह लुक कॉन्फिडेंस और ग्लैमर दोनों को साथ दिखाता है.
इस तस्वीर में जैस्मिन ने ब्लैक ब्रालेट, डेनिम जैकेट और हाई-वेस्टेड लॉन्ग डेनिम स्कर्ट पहनी है. यह स्टाइल मॉडर्न स्ट्रीटवियर वाइब दे रहा है. रेड हील्स पूरे आउटफिट को कॉन्ट्रास्ट और स्टेटमेंट टच दे रही हैं. उनका ये लुक एज्डी और फैशन-फॉरवर्ड है.
इस लुक में जैस्मिन ट्रेडिशनल एलिगेंस बिखेरती नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड सिल्क साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसे मिनिमल ज्वेलरी – चोकर नेकलेस, कंगन और स्टड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है. सिंपल मेकअप और बंधे बाल उनके इस ग्रेसफुल और रॉयल अंदाज को पूरा कर रहे हैं.
इस लुक में जैस्मिन ने व्हाइट पॉल्का डॉट ड्रेस पहनी है, जो बेहद ट्रेंडी लग रही है. ऑफ-शोल्डर स्टाइल और फ्लेयर्ड डिज़ाइन ड्रेस को और आकर्षक बना रहे हैं. रेड हील्स और ईयरिंग्स पूरे आउटफिट में पॉप ऑफ कलर ऐड कर रहे हैं. उनका ये लुक पार्टी या ब्रंच आउटिंग के लिए परफेक्ट है.