अली गोनी की बहन इल्हाम गोनी के आगे जैस्मिन भसीन भी हैं फीकी, देखें ये 10 तस्वीरें
अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर बहन की तस्वीरें शेयर कर लिखा,' तुम दुनिया के लिए मेरी बड़ी बहन हो...लेकिन मेरे लिए, तुम उससे कहीं बढ़कर हो..एक दूसरी मां, एक सबसे अच्छी दोस्त और वो जो मुझे बचपन से समझती है.'
एक्टर ने कहा तुम मेरी हमेशा से मार्गदर्शक रही हो, मेरा सबसे बड़ा सहारा रही हो..जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन. मैं वादा करता हूं कि चाहे कुछ भी हो मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. लव यू.
अली गोनी की बहन ने उनके पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कमेंट में लिखा,' मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई और आंखों में आंसू आ गए. तुम्हारे जैसा भाई पाकर मैं हमेशा से आभारी हूं और भाग्यशाली रहूंगी.'
जैस्मिन भसीन ने भी इल्हाम के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा,'हम सगी बहनें तो नहीं लेकिन मैं सच कहूं तो हर मायने में हम बहनें ही हैं. आप बिना कुछ कहे, मुझे समझ लेती हैं.'
हर दिन आप मुझे इन्सपायर करती हैं. आप हमेशा स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें, यही दुआ करती हूं. मेरी लाइफ का इतना खूबसूरत हिस्सा बनने के लिए थैंक यू. इल्हाम ने भी जैस्मिन पर खूब प्यार लुटाया.
इल्हाम गोनी बेहद खूबसूरत हैं. उनके आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस फेल हैं. ग्लैमर में वो जैस्मिन भासीन से चार कदम आगे हैं.
अली गोनी की बहन इल्हाम के इंस्टाग्राम पर उनके 100k फॉलोर्स हैं और वो डिजिटल क्रिएटर हैं.
इल्हाम चार बच्चों की मां हैं. उनके बच्चे जैस्मिन के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं.
इसके अलावा इल्हाम का खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम उन्होंने Rawishdesigns रखा है. उनके इस पेज पर 5 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.