जन्नत जुबैर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, अदाओं से दिल लूट लेती हैं एक्ट्रेस
जन्नत जुबैर रहमानी ने इस लुक में ग्रीन शिमरी साड़ी और मैचिंग ब्लाउज़ पहना है. खुले बाल, मेकअप और स्लीक ज्वेलरी के साथ उनका अंदाज़ बेहद ग्लैमरस और मॉडर्न ट्रेडिशनल लग रहा है.
इस लुक में जन्नत ब्लैक आउटफिट में खुले बाल और नैचुरल मेकअप के साथ दिख रही हैं. उनकी ब्राइट स्माइल पूरे लुक को फ्रेश और ग्लोइंग बना रही है.
जन्नत ने इस लुक में एक ऑफ-शोल्डर व्हाइट फ्लोरल गाउन पहना है. हल्के फूलों की डिटेलिंग और नेट फैब्रिक उन्हें प्रिंसेस जैसा लुक दे रहा है. बालों का बंधा हुआ हेयरस्टाइल और सिल्वर ज्वेलरी उनकी एलिगेंस को और बढ़ा रहा है.
तस्वीर में जन्नत ने लाल ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहना हैं. खुले घुंघराले बाल, डार्क मेकअप और लाल लिपस्टिक उनके लुक को और निखार रही हैं. आईने के सामने पोज करते हुए उनका अंदाज बहुत ही ग्लैमरस लग रही है.
इस लुक में जन्नत ने ऑरेंज नेटेड ड्रेस और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. खुले बाल और बिना हैवी मेकअप के उनका अंदाज काफी क्यूट और नैचुरल लग रहा है. उनकी मुस्कान पूरे लुक को और फ्रेश बना रही है.
जन्नत ने इस लुक में ऑफ-व्हाइट नेटेड साड़ी पहनी है. मिनिमल मेकअप और बंधा हेयरस्टाइल उन्हें बेहद एलिगेंट और रॉयल टच दे रहा है. गोल्डन लाइटिंग उनके लुक की खूबसूरती को और निखार रही है.
इस तस्वीर में जन्नत ने व्हाइट एम्बेलिश्ड जंपसूट पहना है जिसमें कट-आउट डिटेलिंग है. खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ उनका अंदाज़ बेहद चिक और ग्लैमरस लग रहा है.
इस लुक में जन्नत ने ऑरेंज ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है जिसमें हाई स्लिट और लॉन्ग ट्रेल है. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और स्टिलेटोज़ के साथ उनका अंदाज़ बेहद ग्लैमरस लग रहा है.
जन्नत ने इस लुक में पिंक एम्ब्रॉयडर्ड शर्ट और ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट पहनी है. स्लीक हेयरस्टाइल, मिनिमल मेकअप और कॉन्फिडेंट पोज़ उन्हें स्टाइलिश और मॉडर्न टच दे रहा है.
इस लुक में जन्नत ने ऑफ-व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी पहनी है. मैचिंग ब्लाउज़, झुमके और पोटली बैग उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को और खूबसूरत बना रहे है. हल्की मुस्कान और सिंपल मेकअप के साथ उनका लुक बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा है. इस लुक मे जन्नत किसी दिवा से कम नहीं लग रहीं.