घर ना मिलने पर फिर छलका चारु असोपा का दर्द, बोलीं - 'आंसुओं को रोक नहीं पाई, ऐसा लगा जैसे सिंगल मदर होना गुनाह है'
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के भाई से तलाक लेने के बाद टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सिंगर मदर होने के नाते एक्ट्रेस को मुंबई में कहीं घर नहीं मिल रहा था. जिसपर अब उन्होंने खुलकर बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा...
दरअसल घर मिलने में भेदभाव को लेकर चारू असोपा हाल ही में काफी गुस्से में दिखीं. उन्होंने कहा कि मुंबई में लोगों का ऐसा बर्ताव देखकर लगता है कि सिंगल मदर होना किसी गुनाह से कम नहीं है.
चारू असोपा अपनी बेटी जियाना के साथ रहने के लिए एक नया घर तलाश रही थीं. इसी के दौरान की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से चौंकाने वाली बातें कहीं.
चारू असोपा ने बताया कि मैंने शूटिंग के बीच से एक घंटे का ब्रेक लिया और अपने नए घर की सोसायटी मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंची थी. घर को लेकर सबकुछ फाइनल हो चुका था, यहां तक कि टोकन मनी भी दी जा चुकी थी.
जब मीटिंग में पहुंची तो वहां कमेटी के ज्यादातर मेंबर पुरुष थे और उनमें बस एक ही महिला थीं. उन्होंने मुझसे पूछा कितने लोग रहने वाले हो, मैंने उन्हें बताया कि मैं और मेरी बेटी के अलावा दो हाउसहेल्प ही रहेंगे.
उसके बाद उन्होंने जो कहा वो बेहद दुखद था. उन्होंने कहा कि ना हम सिंगल मदर्स को घर नहीं देते हैं. मैंने उनसे कारण जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरी बातों पर ध्यान देना भी जायज नहीं समझा. मैं उन्हें समझाने की कोशिश करती रही और वो सिर्फ रुखा बर्ताव दिखाती रहीं.
चारू ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि कि ट्रेजेडीज होती हैं लोगों की जिंदगी में लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकतीं. तो वो बात करने को भी तैयार नहीं हुईं और कहा कि आप मेरा टाइम खराब ना करें. ये मेरे लिए बेहद दुखद रहा और मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई. ऐसा लग रहा था कि सिंगल मदर होना कोई गुनाह है. इसके किसी महिला का क्या कसूर हो सकता है.