टीवी की इस ‘लक्ष्मी’ के पास है करोड़ों की संपत्ति, एक एपिसोड के लिए चार्ज करती हैं मोटी रकम, जानकर रह जाएंगे दंग
रीम समीर शेख आज टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने 12 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.
रीम समीर शेख ने टीवी शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से डेब्यू किया था. शो में वह ‘लक्ष्मी’ के रोल में दिखाई दी थीं.
इसके बाद रीम शेख ने ‘मी आजी और साहेब’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’, ‘दीया और बाती हम’, ‘चक्रवती अशोक सम्राट’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं.
रीम शेख को आखिरी बार ‘फना: इश्क में मरजावां’ में देखा गया था. इससे पहले वह ‘तुझसे है राब्ता’ में लीड रोल प्ले कर रही थीं.
रीम शेख कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 20 साल की उम्र में रीम समीर ने इंडस्ट्री में खुद के बल पर नाम कमाया है.
आज वह इतनी सी उम्र में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. प्राइम्स वर्ल्ड के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 14 करोड़ रुपये बताई जाती है.
रीम शेख टीवी सीरियल्स में एक एपिसोड के लिए करीब 50 से 60 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं. जल्द ही रीम को करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) के साथ ‘इश्क में घायल’ में नजर आएंगी.