किसी ने मंदिर में लिए फेरे, तो किसी ने घर में किया निकाह...हिना खान से पहले इन स्टार्स ने रचाई थी बिना गाजे-बाजे शादी
देबीना बनर्जी – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी के राम औऱ सीता का है. गुरमीत चौधरी और देबिना ने एक शिव मंदिर में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी.
कृष्णा अभिषेक – फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह से बिना किसी तामझाम के बेहद सादगी से शादी की थी.
रूपाली गांगुली – टीवी की ‘अनुपमा’ यानि रूपाली गांगुली ने पति अश्विन वर्मा से सीक्रेट शादी की थी. दोनों की शादी घर के एक कमरे में हुई थी.
देवोलीना भट्टाचार्जी – टीवी की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने ही जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी. दोनों ने बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज की थी.
सना खान – शोबिज छोड़ चुकी एक्ट्रेस सना खान का नाम भी इस लिस्ट में है. सना ने अनस सैयद संग निकाह किया. दोनों की शादी उनके घर पर ही हुई थी.
हिना खान- बात करें हिना खान की तो एक्ट्रेस ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कोर्ट मैरिज की थी.
हिना और रॉकी की इस शादी में उनके खास दोस्त और फैमिली ही शामिल हुई थी. तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं.