Hina Khan ने फोटो शेयर कर लूटी लाइमलाइट, हर तस्वीर में दिखा गॉर्जियस लुक
हिना खान ने हाल ही में एक नई ड्रेस के साथ अपनी पिक्चर्स पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
हिना इन पिक्चर्स में एक ऑफशोल्डर लॉन्ग ब्लैक मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में वो बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.
एक्ट्रेस के इसी ड्रेस में रेड कलर के बड़े-बड़े रोजेस प्रिंट बने हुए थे. ये गुलाब दिखने में बेहद स्पेशल और रोमांटिक फील दे रहे थे.
उनकी इस स्पेशल ड्रेस में उन्होंने अपना मिनिमल लुक रखा था. सिंपल मेकअप लुक में भी हिना बेहद एलिगेंट लग रही हैं.
इस ड्रेस को उन्होंने खुले बालों और कानों में मोतियों वाली ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया. उनकी स्माइल से उनका ये लुक प्रॉपर कम्प्लीट हुआ.
एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ अलग-अलग- पोज में पिक्चर्स क्लिक करवाई हैं. उनके हर एक पोज में खूबसूरती के साथ कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था.
हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये पिक्चर्स अपलोड की हैं. साथ में कैप्शन में लिखती हैं - चम चम चम के सितारे वरगी, शाइनिंग लाइक ए स्टार
हिना के इस पोस्ट पर फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं. वहीं उनकी तारीफ में फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर रखा है.