हिना खान के ब्राइडल लुक को इस हसीना ने किया कॉपी, एनिवर्सरी के दिन नकल कर सुन रहीं खरी-खोटी
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट पूजा बत्रा हैं, जिन्होंने हिना खान के ब्राइडल लुक की नकल कर डाली है.
पूजा बत्रा अपनी एनिवर्सरी पर हूबही हिना की तरह ही सजधज कर तैयार हुईं .
इस दौरान पूजा ने पेस्टल शेड वाली साड़ी पहनी. साथ ही अपने हाथ-पैर पर मिनीमल मेहंदी लगाई वो भी सेम टू सेम हिना की मेहंदी जैसी.
पूजा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, वो वायरल हो गईं. वहीं, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
एनिवर्सरी के मौके पर पूजा बिल्कुल रियल ब्राइड जैसी लग रही थीं. उन्होंने पीच कलर की साड़ी के संग लाइट ग्रीन रंग का ब्लाइज कैरी किया.
इतना ही नहीं पूजा ने हिना की तरह ही सिर पर दुपट्टा भी कैरी किया था.इस दौरान पूजा काफी एलिगेंट लग रही थीं.
पूजा को अब इनके लुक के लिए लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि हिना खान की कॉपी, पर भूल गई कि शक्ल भी चाहिए उसके जैसी. एक ने कहा कि नकल हमेशा होती है लेकिन बराबरी नहीं.