रॉकी जायसवाल संग शादी के 5 दिन बाद हिना खान ने कह डाली ये बड़ी बात
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 10 Jun 2025 03:25 PM (IST)
1
शादी के 5 दिन बाद हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
2
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-मैं इस खास दिन पर खुद को जितना सिंपल रखना चाहती थी, उतना रखने में कामयाब हुई.
3
न भारी लहंगा,न भारी मेकअप, न हेयरस्टाइल.मुझे चमक-दमक की जरूरत नहीं थी.
4
क्योंकि आपके आसपास का प्यारऔर देखभाल ही आपको चमकाता है.यही मेरे लिए मायने रखता है.
5
हिना खान ने शादी के खास मौके पर साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने स्कैलप्ड हेम वाला गुलाबी घूंघट भी कैरी किया था.
6
हिना की साड़ी पर उनका और रॉकी का नाम लिखा था, जिसने इस पल को और खास बना दिया था.
7
एक्ट्रेस ने नेकपीस, झुमके, चूड़ियां और मांग टीका से अपने लुक को पूरा किया था.