टीवी की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट आई सामने, इस हसीना ने मारी नंबर 1 पर बाजी
पॉपुलैरिटी लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर समृद्धि शुक्ला और रूपाली गांगुली ने अपना नाम दर्ज किया है. दोनों ही राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेसेस हैं.
मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस लिस्ट के दूसरे नंबर पर हिना खान, शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ शामिल हैं. तीनों ही हसीनाओं ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपनी पहचान बनाई थी
इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर भाविका शर्मा, तेजस्वी प्रकाश और श्रृति झा शामिल हैं.
चौथे पायदान पर रुबीना दिलैक, नेहा हरसोरा और आयशा सिंह ने अपना नाम दर्ज किया है.
हिबा नवाब, जेनिफर विंगेट और श्रद्धा आर्या को मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है.
छठे नंबर पर कई हसीनाओं का नाम शामिल है. इसमें सुम्बुल तौकीर, प्रियांशी यादव 'अनुपमा' की राही यानी अदरीजा रॉय, निया शर्मा और दीपिका कक्कड़ शामिल हैं.
सातवें नंबर पर भी पांच हसीनाओं ने अपना नाम दर्ज किया है. इसमें आशी सिंह, वैभवी हनकरे, दीपिका सिंह, आंचल साहू और आयुषी खुराना हैं.
8वें स्थान पर नेहा राणा,खुशी दुबे और ऐश्वर्या खरे ने अपनी जगह बनाई.
पॉपुलर एक्ट्रेस के नौवें नंबर पर हेली शाह, रचना मिस्त्री, अभिका मलाकार और ईशा सिंह शामिल हैं.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस के दसवें स्थान पर खुशबू राजेंद्र, गर्विता साधवानी, सनिका अमित, श्रीतमा मिश्रा और प्रिया ठाकुर शामिल हैं