Hina Khan Latest Photos: ब्रेस्ट कैंसर का दर्द भुलाने नेचर के बीच पहुंचीं हिना खान, तस्वीरों में स्माइल के साथ दिए पोज
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच अपनी लाइफ का हर पल जी रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई के एक रिसॉर्ट में वेकेशन मनाने पहुंची.
अपनी इस ट्रिप की झलक अब हिना ने फैंस को भी दिखाई है. एक्ट्रेस ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.
इन तस्वीरों में से एक में हिना खान ने अपने रूम की भी एक फोटो शेयर की. जिसकी बालकनी से झील और पहाड़ों को बहुत सुंदर नजारा दिखाई दिया.
वहीं एक फोटो में हिना प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहनकर अपनी ड्रिंक एंजॉय कर रही हैं और साथ ही कैमरे के लिए स्माइल के साथ पोज भी देती दिखी.
इससे पहले हिना खान मी टाइम एंजॉय करने एक कैफ में पहुंची थी. जहां पर उन्होंने अपना फेवरेट चॉकलेट ड्रिंक पी.
हिना खान उस दौरान सिर पर अपनी न्यू विग पहने हुए नजर आई. जो उनपर काफी ज्यादा सूट हो रही है.
दरअसल एक्ट्रेस को कैंसर की वजह से अपना पूरे बाल शेव करवाने पड़े थे. इसकी एक वीडियो भी हिना ने फैंस के साथ शेयर की थी.