हेली शाह से काम के बदले हुई पैसों की डिमांड, डायरेक्टर ने कर दी गंदी हरकत, छलका दर्द
हेली शाह ने हाल में बताया कि उन्हें करियर की शुरुआत में 2-3 साल तक काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस भी किया.
फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए हेली ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में वो अपनी मां के संग ऑडिशन देने गई थीं. उस दौरान उनके संग एक घटना हुई थी.
हालांकि, हेली ने इस दौरान शो के नाम का खुलासा नहीं किया. लेकिन उन्होंने कहा कि वो उस वक्त का काफी पॉपुलर शो था.
हेली ने बताया कि वो ऑडिशन देने गईं. उसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर उनकी मां के सामने इशारों में पैसे की बात करने लगा. वैसे तो ये पूरी तरह से कास्टिंग काउच नहीं था. लेकिन अजीब और डराने वाला था. इसे मैं किसी से बताना भी नहीं चाहती थी.
अगर वो सीधा बोलते कि एजेंसी फीस के तौर पर 10 प्रतिशत लेंगे, तो हम दे देते. लेकिन जिस तरह से उन्होंने हरकतें की थी वो काफी अजीब था. वो आदमी खुद भी डाउटफुल लग रहा था.
मेरी मां थी शायद इसलिए उसने लिमिट में रहकर बात की. लेकिन, अगर मैं अकेली होती, तो वो कुछ भी कर सकता था. मुझे नहीं पता.
हेली ने कहा जैसे ही हम ऑफिस से बाहर निकले, मुझे बहुत डर लगने लगा. मैं कांप रही थी. तब नई थी इंडस्ट्री और समझ भी नहीं थी कि क्या हो रहा है.