दो साल की हुई गुरमीत-देबिना की बेटी दिविशा, कपल ने मीडिया के साथ मनाया जश्न, बर्थडे गर्ल ने खिलाया पैप्स को केक
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी बेटी दिविशा के दूसरे बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में दिविशा के बर्थडे के लिए बहुत खूबसूरत डेकोरेशन की हुई नजर आ रही हैं. देबिना और गुरमीत ने ब्लू और व्हाइट बलून से सजावट करवाई है.
गुरमीत और देबिना कपल की बेटी दिविशा अपने बर्थडे पार्टी में एकदम परी वाले लुक में नजर आई. बर्थडे गर्ल ने व्हाइट और ब्लू शेड की ड्रेस पहनी है.
वहीं देबिना इन तस्वीरों में अपनी बेटी से मैचिंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसमें वो बहुत की क्यूट लग रही हैं.
बात करें गुरमीत चौधरी की उन्होंने पार्टी के लिए ऑल ब्लैक लुक कैरी किया. वहीं कपल की बड़ी बेटी फोटोज में पिंक और व्हाइट फ्रॉक में नजर आई.
गुरमीत और देबिना इन तस्वीरों में अपनी बेटी का बर्थडे मीडिया के साथ सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए. कपल ने पहले दिविशा से केक कटवाया और पैप्स को भी खिलाया.
एक फोटो में गुरमीत और देबिना की नन्ही परी अपने हाथों से पैपराजी को केक खिलाती हुई नजर आई. ये फोटो अब फैंस का दिल लूट रही है.
बता दें कि गुरमीत चौधरी सिर्फ टीवी के ही नहीं ओटीटी के भी पॉपुलर स्टार बन चुके हैं. इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.