देबीना-Gurmeet Choudhary ने जब रामायण में निभाया राम और सीता का रोल, 16 साल पुराने पलों को याद कर बोले- 'स्वयंवर सीन के बाद लोग छूते थे पैर...'
आज से 16 साल पहले निभाए अपने इन ही किरदारों को देबीना और गुरमीत ने याद किया है.
इन पलों को याद करते हुए कपल ने उस सीरियल से जुड़ी अपनी कई यादों को फैंस के साथ शेयर किया है.
देबीना और गुरमीत ने व्लॉग में रामायण में निभाए राम-सीता निभाए किरादर और सीरियल के अपने पंसदीदा सीन के बारे में बात की है.
इस दौरान देबीना -गुरमीत ने बताया है कि वो बहुत भाग्यशाली हैं जो उन्हें अपने करियर की शुरुआत करने के लिए रामायण करने का मौका मिला था.
कपल ने बताया कि इस शो के दौरान उन्होंने लगातार 12 से 15 घंटे तक काम किया है और ये सीरियल उनके दिल के बहुत करीब है.
इस वीडियो में गुरमीत और देबीना उस सीन का भी जिक्र किया जो उनके दिल के सबसे करीब है और जिसे करने के बाद लोगों ने उनके पैर तक छुए थे.
देबीना गुरमीत ने बताया कि स्वयंवर वाले सीन के समय पर माहौल ऐसा हो गया था कि उस सीन के बाद सबकी आंखें नम हो गई थी. इतना ही नही उस सीन के बाद वहां खड़े सभी एक्टर्स ने उन्हें बधाई दी थी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस सीन इतना भव्य था कि मुझे गुरमीत गुरमीत लग ही नहीं रहा था मेरे लिए वो भगवन राम थे. देबीना ने बताया कि इस सीन के बाद वहां खड़े लोगों ने उन दोनों के पैर भी छूए थे.
बता दें कि, रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने ये इस सीरियल को बनाया था. इस शो में देबीना और गुरमीत को श्रीराम और माता सीता के किरदार में काफी पसंद किया गया था.