गौहर खान की 10 तस्वीरें, हाल ही में बनी हैं दूसरी बार मां
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 15 Oct 2025 10:02 AM (IST)
1
गौहर खान टीवी कि जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं.
2
गौहर ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी.
3
गौहर कई हिंदी फिल्मों और टीवी शो में दिखाई दी हैं.
4
जिनमें 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' और 'इशकजादे' शामिल हैं.
5
गौहर 2013 में लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 7' की विनर भी रह चुकी हैं.
6
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होनें 25 दिसंबर 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की.
7
और इस कपल के दो बच्चें हैं. गौहर मई 2023 में अपने पहले बेटे की मां बनीं.
8
उनके पहले बेटे का नाम जेहान है. और वो अभी 2 साल का हैं.
9
गौहर अक्सर अपने बेटे के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.
10
बता दें कि हाल ही में गौहर दूसरी बार मां बनी हैं. सितंबर 2025 उन्होनें अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम फरवान है.